NO EDUCATIVE PROCESS IS EVER THE END , IT IS ALWAYS THE BEGINNING OF MORE EDUCATION,MORE LEARNING AND MORE LIVING

Sunday, February 6, 2011

आदर्श प्रेम / हरिवंशराय बच्चन

प्यार किसी को करना लेकिन
कह कर उसे बताना क्या
अपने को अर्पण करना पर
और को अपनाना क्या


गुण का ग्राहक बनना लेकिन
गा कर उसे सुनाना क्या
मन के कल्पित भावों से
औरों को भ्रम में लाना क्या


ले लेना सुगंध सुमनों की
तोड उन्हे मुरझाना क्या
प्रेम हार पहनाना लेकिन
प्रेम पाश फैलाना क्या


त्याग अंक में पले प्रेम शिशु
उनमें स्वार्थ बताना क्या
दे कर हृदय हृदय पाने की
आशा व्यर्थ लगाना क्या

2 comments:

  1. ye Harivansh Rai Bachchan ke fan kab se ban gaya........mast hai bhai!!!!!!!!!!

    ReplyDelete